भेंट चढाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

Author:

भेंट चढाना मुहावरे का अर्थ bhet chadna muhavare ka arth — अर्पित करना ।

भेंट चढाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है?

दोस्त भेंट चढाना मुहावरे का अर्थ अर्पित करना होता है । यानि दोस्त,

मुहावरा अर्थ
भेंट चढानाअर्पित करना
भेंट चढाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

भेंट चढाना मुहावरे को कैसे समझे

दोस्तो मानव कभी कभार अपनी खुशी से और कभी कभार दूसरो के लिए कुछ अर्पित कर देता है । जैसे की पहले बकरे की बली देकर मां को भेट चढाई जाती थी तो इसका मतलब है की बकरे को अर्पित किया जाता था ।

उसी तरह से आज अनेक तरह की वस्तु है जिनको अर्पित किया जा रहा है । जैसे भगवान को रूपयो का भेट चढाया जाता है । तो इस तरह से रूपयो केा अर्पित किया जा रहा है ।

और इसका मतलब हुआ की भेट चढाना मुहावरे का अर्थ अर्पित करना होता है ।

भेंट चढाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग  || bhet chadna use of idioms in sentences in Hindi

भेंट चढाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

भेट चढाना मुहावरे पर कहानी  || bhet chadna story on idiom in Hindi

दोस्तो एक बार की बात है एक शहर हुआ करता था जहां पर राहुल नाम का एक लड़का रहता था जो की मेडिकल विभाग में नोकरी लगने का सपना लिए हुए अध्ययन कर रहा था । उसने नर्सिग की और फिर अपनी जॉब के लिए तैयारी करने लगा था ।

 घर की स्थिति ठिक ठाक थी तो उसे तैयारी करने में ज्यादा समस्याओ का सामना करना नही पड़ा था और वह अपना अध्ययन आराम से करता रहा था । मगर काफी कोशिशो के बाद में भी उसे जॉब नही मिल पा रही थी । आखिर कार राहुल थक हार कर प्राईवेट नोकरी करने लगा था ।

और इस तरह से उसे काम करते हुए करीब एक साल हो गया था । मगर तभी फिर से उसे लगा की प्राईवेट काम में कोई भविष्य नही है तो सरकारी विभाग में नोकरी की तैयारी करनी चाहिए और इसी बात को सोच कर राहुल ने फिर से तैयारी शुरू कर दी ।

 इस बार राहुल अपने पास के ही शिव मंदिर में गया था जहां पर भगवान शिव से प्राथना की और कहा की इस बारे अगर जॉब लग जाएगी तो आपको एक लाख रूपय की भेट चढा दूगा ।

और फिर राहुल जो था वह तैयारी करने में लग गया था । अब पता नही राहुल किस तरह से तैयारी कर रहा था वह तो अपने घर से बाहर तक नही निकल रहा था । और काफी मेहनत के साथ जब राहुल ने जॉब के लिए पेपर दिया तो उसे लगा की इस बारे जॉब पक्की लग जाएगी ।

मगर अभी रिजेल्ट आने का इंतजार था तो राहुल ने फिर से शिव भगवान से प्राथना की और कहा की किसी भी तरह से मुझे इस बार जॉब लगा देना है । और रिजेल्ट जिस दिन आने वाला था उस दिन राहुल बहुत ही परेशान हो रहा था कुछ ही समय के बाद में उसका रिजेल्ट आ गया

मगर उसे देखने से पहले ही रहाुल के कदम डगमगाने लगे मगर फिर से हिम्मत कर कर राहुल ने रिजेल्ट देखा और वह देख कर हैरान रह गया क्योकी उसका नम्बर आ चुका था ।

और नम्बर आनेके कारण से राहुल बहुत ही खुश था । साथ में घर के लोग भी खुश थे । तब राहुल ने घर के सदस्यो को बताया की मैंने जॉब लगने पर शिव भगवान को एक लाख रूपयो की भेट चढाने का वादा किया था

भेंट चढाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

और ऐसा कहने पर राहुल ​के पिता और माता यानि सभी अगले ही दिन उसी मंदिर में चले गए ओर राहुल को एक लाख रूपय दिए और पिता ने कहा की जाओ और शिव भगवान को भेट चढा दो । इस तरह से फिर राहुल ने उन एक लाख रूपयो को लिया और शिव भगवान को अर्पित कर दिया । इस तरह से फिर ​​राहुल और उसका परिवार अपने घर आ जाता है।

घर में आने के बाद में सभ खुश थे और कुछ ही दिनो के बाद में राहुल अपनी नोकरी करने के लिए जाने लगा था और अब राहुल का भविष्य अच्छा बन गया था और इससे राहुल काफी खुश था और  अपने जीवन में मोज मस्ती के साथ काम करता था और पूरी इमानदारी रखते हुए सभी की मदद करता था ।

इस तरह से नोकरी लगने के कारण से राहुल अपना जीवन आराम से बिताने लगा था ।

इस तरह सेदोस्तो हिंदू धर्म में माना जाता है और कुछ अच्छा होने पर भेट चढाई जाती है । वैसे आपने कहानी से समझ लिया होगा की भेट चढाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है । अगर कुछ पूछना है तो कमेंट कर देना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *